राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना  राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी है। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-22 के तहत योजना की शुरुआत की गई।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2021-22 के तहत योजना की शुरुआत की गई इस योजना में आरक्षित वर्गों को ध्यान में रखकर इस योजना को शुरू किया गया।

राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना उन सभी आरक्षित वर्गों के लिए तैयार की गई है जो अपनी शहर या गांव से किसी दूसरे शहर में अध्ययन करने के लिए जाते हैं और किराए पर रहकर अध्ययन करते हैं।

इस योजना का लाभ SC/ST/OBC/MBC/EWC वर्गों वाले विद्यार्थी को मिलेगा। जो राजकीय महाविद्यालय में नियमित रूप से अध्यनरत है।

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में कुल 5000 छात्रों को सरकार की इस योजना के तहत लाभ प्राप्त होगा। छात्रों को ₹2000 प्रति महीना (अधिकतम 10 महीना हेतु)

इस योजना के तहत SC के 1500 और ST के 1500 और OBC के 750 तथा अति MBC के 750 और EBC के 500 विद्यार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 15/11/2022 से शुरू होकर 15/12/2022 तक चलेगी। इस योजना का लाभ SC/ST/OBC/MBC/EWC वर्गों वाले विद्यार्थी को मिलेगा

अंबेडकर डीबीटी योजना का शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत छात्रों को ₹2000 प्रति महीना (अधिकतम 10 महीना हेतु) सहायता राशि प्रदान की जाएगी दी जाएगी।

आवश्यक दस्तावेज़ जाति प्रमाण पत्र।  मूल निवास प्रमाण पत्र। आय प्रमाण पत्र।  आधार कार्ड। जन आधार कार्ड।  बैंक अकाउंट। ETC।

इसी प्रकार की वेब स्टोरी के लिए हमें फॉलो करें  Sarkari Yojana https://crackexamfree.online/